Garun News- कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर। जन समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र 331 क्षेत्र के सिसवा नाहर बाजार में भव्य जन्मदिन मनाने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने क्षेत्र की जघन्य घोर समस्याओं को लेकर गरीबों के हित में सिसवा नाहर बाजार से तहसील मुख्यालय तक 24 किलोमीटर की पदयात्रा तय करके बुधवार के दिन नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा को 13 सूत्री मांग पत्र सौंप कर तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग किया। केशव सर पर तमकुही राय विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता किस पदयात्रा में शामिल रहे।
सपा नेता मधुर श्याम राय ने 24 किलोमीटर की पदयात्रा कर तमकुही राज तहसील प्रशासन को 13 सूत्री मांग पत्र सौपा
