Garun News – कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार के दिन संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारीछ ऋषभदेव राज पुंडीर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इस समाधान दिवस में तहसील स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी थाना अध्यक्ष पुलिस चौकी प्रभारी राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल आदि की उपस्थिति में क्षेत्र से आए हुए लोगों के द्वारा 32 मामले लाए गए जिसमें अधिकारियों ने चार मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया शेष 28 मामले संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करने के लिए भेजा गया। इस मौके पर राजस्व विभाग के 15 पुलिस विभाग 6 विकास विभाग 2 तथा अन्य विभाग 9 मामले आयोजित तहसील दिवस में आए। तहसील दिवस में तमकुही राज विकासखंड की ग्राम सभा रामपुर राजा के लोगों द्वारा वहां के कोटेदार के संबंध में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया कि रामपुर राजा का कोटेदार सभी उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं दे रहा है
तथा गरीब लोगों को परेशान कर रहा है इस समस्या का निदान करते हुए उपजिलाधिकारी ने जांच कराने का आदेश दिया ।संबंधित 28 मामले विभागों को भेज कर समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का उप जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया इस अवसर पर तहसीलदार तमकुही राज शशिकांत प्रसाद नायक तहसीलदार कुंदन वर्मा थाना तरया सुजान तमकुही राज बिशुनपुरा पटहेरवाँ पुलिस चौकी बहादुरपुर डिवनी बंजारवाँ तमकुहीराज सहित सभी थानों की चौकी प्रभारी थाना अध्यक्ष राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय अश्वनी राय व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।