जन्म जन्म के बंधन में बधे जितेंद्र भारती ने जागृति हॉस्पिटल तमकुहीराज में ब्लड डोनेट कर समाज में मिसाल काम किया
Garun News- कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर। सामाजिक जीवन में कई तरह की कठिनाइयां आती जाती रहती हैं मनुष्य परिस्थितियों का दास है परिस्थिति के अनुसार वह कार्य करता चला आ रहा है। सामाजिक बंधन में बधने के बाद बंधन से निकलना हर मनुष्य के लिए मुश्किल है मानवता का मिसाल पेश करते हुए पति-पत्नी का धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए गत दिनों तमकुही राज जागृति हॉस्पिटल में एडमिट गायत्री देवी पत्नी जितेंद्र भारती कि अचानक तबीयत सीरियस होने के बाद खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी तमकुही राज में ब्लड बैंक स्थापित नहीं होने के कारण यहां ब्लू मिलना मुश्किल है इस परिस्थिति में उसके पति जितेंद्र भारती ने अपना खून देकर अपनी पत्नी गायत्री देवी का जान बचाने का कार्य किया है जो समाज और जीवन संगीनियों के लिए एक मिसाल काम किया है। समाज को भी इसे सीख लेते हुए जीवनसाथी के साथ हर सुख दुख में रहने के लिए शिक्षा लेना चाहिए।