लतवा चट्टी स्थिति बड़ी गंडक में मिला युवती का शव

लतवा चट्टी स्थिति बड़ी गंडक में मिला युवती का शव

लड़की के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ पुलिस दिया तहरीर

Garun news-कृष्णायादव तमकुहीराज ( कुशीनगर )

स्थानीय थाना क्षेत्र फोरलेन पर स्थित लतवा चट्टी बड़ी गंडक में रविवार के सुबह एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।रविवार के दोपहर बाजार आए एक व्यक्ति ने गंडक में पानी में बहता हुआ लाश देखकर शोर मचाने लगा।सूचना पर आई पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पिता ने रविवार के सुबह ही तीन युवकों पर लड़की को भगाने का आरोप लगा तहरीर दिया था कि तभी दोपहर में किशोरी के शव मिलने से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है।युवती के शव मिलने की खबर से परिजन सदमे में है और उनका रो रो का बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:क्षत्रिय समाज ने अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया भव्य होली मिलन समारोह

तमकुही राज थाना क्षेत्र निवासी युवती के पिता दिए तहरीर में बताया कि उसकी बेटी खेत में गई थी।गांव के ही तीन युवक उसकी लड़की को लेकर चले गए थे।काफी खोजबीन के बाद युवती शाम को घर आ गई।पुनः रात को 12 बजे तक किशोरी अपनी बड़ी मां के पास सोई थी।सुबह देखने पर पता चला कि वह घर से गायब हो गई है।काफी खोजबीन के बाद परिजन ने तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर बताया कि इन्हीं लोगों ने उसकी लड़की का अपहरण किया है।मां बाप के तीन बच्चों में सबसे बड़ी लड़की के यू चले जाने से घर के लोग सदमे है

मृतिका के पिता के द्वारा थाने में नामजद तहरीर दिया गया है

यह भी पढ़ें: आए दिन पत्रकारों की हत्या के डर से समाजसेवी एवं पत्रकार अब आश्रमों में पहुंचकर सिद्ध गुरु पुरुषों की आशीर्वाद लेने में जुटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *