Garun News- कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर। नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षित करने उनको पौष्टिक आहार का प्रसाद चखने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा प्रदत्त ग्राम सभा बसडिला बुजुर्ग में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का विकासखंड सेवरही की आंगनवाड़ी सहायिका कार्यक्रम विकास अधिकारी सीमा सिंह ग्राम प्रधान लालमन यादव तथा समाजसेवी संजय श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर गुरुवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित कर आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर ग्राम प्रधान द्वारा दीपक घुमाया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालमन यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना से हमारे गांव के नवनिहाल बच्चों का शिक्षा गुणवत्तापूर्ण भोजन आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकत्रिओ के द्वारा सुव्यवस्थित किया जाएगा इससे गांव की धात्री गर्भवती महिलाओं को दवाइयां तथा पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा। बच्चों के देखभाल उनको लाना तथा घर पहुंचना आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यत्रियों की जिम्मेदारी होगी। इसके अंदर के माध्यम से नौनिहाल बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर गांव के सम्राट लोग ग्राम पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं इकट्ठी रही।
नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का बसडीला बुजुर्ग का ग्राम प्रधान तथा सीडीपीओ ने किया उद्घाटन
