बहुउद्देशीय हब निर्माण में एनओसी मिलने में हो रहे देरी, एसडीएम से मिले फाजिलनगर विधायक

बहुउद्देशीय हब निर्माण में एनओसी मिलने में हो रहे देरी, एसडीएम से मिले फाजिलनगर विधायक

कृष्णा यादव/ तमकुहीराज । कुशीनगर जनपद
के रजवटिया में 82 एकड़ में बनने वाले बहुदेशीय हब(इंटीग्रेटेड सेंटर) के निर्माण में हो रही देरी के संबंध में क्षेत्रीय विधायक ने उपजिलाधिकारी से मिलकर एनओसी जारी करने में आ रहे अड़चनों को शीघ्रता से निस्तारित कर एनओसी जारी कर कार्यदायी संस्था सौंपने की मांग की है।क्योंकि अक्टूबर या नवंबर मुख्यमंत्री द्वारा इस परियोजना का आधारशिला रखना है।उपजिलाधिकारी ने विधायक को आश्वासन दिया है कि पूरे अड़चनों के जुलाई माह में प्राथमिकता के आधार निस्तारण कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: नील गायों से फसलों की सुरक्षा की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी तमकुही राज को कोईन्दी बरियारपुर के समाजसेवियों ने ज्ञापन सौपा

फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा सोमवार को नवागत उपजिलाधिकारी आकांक्षा मिश्रा से उनके कार्यालय में मिलकर बहुदेशीय हब के निर्माण कार्य शुरू होने में आ रही कानूनी अड़चनों को विस्तार से बताया विधायक ने यह भी बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी सरकारी भूमि को अपने नाम खतौनी में दर्ज करा कर मुआवजा आदि के लिये मुकदमा कर इस परियोजना में कानूनी अड़चन खड़ा कर दिए है।जबकि ग्रामीणों द्वारा साक्ष्य के साथ पत्रावली के निस्तारण करने की मांग की है।लेकिन यह विवाद एक वर्ष से लटका हुआ है।जिससे गुण-दोष के आधार पत्रावलियों के निस्तारण नही होने से तहसील द्वारा कार्यदायी संस्था को एनओसी जारी नही हो पा रहा है।उपजिलाधिकारी ने विधायक को आश्वासन दिया है कि पूरे प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर जल्द ही एनओसी जारी कर दिया जायेगा।विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा बहुदेशीय हब के शिलान्यास के समय दिया गया है।इन अड़चनों को दूर होते ही शिलान्यास के लिये मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *