सक्षम न्यायालय के आदेश के बावजूद पैमाइश के समय गड़बड़ी करके मस्जिद का कुछ अंश बुलडोजर से तुड़वाना न्याय का गला घोटना- लाल बिहारी यादव
कृष्णा यादव/ तमकुही राज। कुशीनगर के हाटा कस्बे में स्थित मदनी मस्जिद प्रकरण की जांच तथा पिडीत पक्ष से वार्ता के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा नामित प्रतिनिधि मंडल विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में मंगलवार को हाटा तहसील में पहुंचकर क्षतिग्रस्त मस्जिद का अवलोकन किया तथा हाजी साहब के परिवार से मिलकर मस्जिद के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा हाटा कोतवाली में दर्ज एफआईआर के बारे में भी वार्ता की। मीडिया के समक्ष नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं हाटा क्षेत्र के अल्पसंख्यक भाइयों को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं कि आपने इस विकट घड़ी में भी धैर्य का परिचय दिया यहां का प्रशासन चाहता था कि यहां विवाद उत्पन्न हो तथा इस क्षेत्र में सौहार्द बिगड़े परंतु मस्जिद कमेटी के जिम्मेदार सदस्य तथा इस क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों ने ऐसी मंसूबों पर पानी फेरते हुए किसी विवाद को उत्पन्न नहीं होने दिया। यह मस्जिद की जमीन बैनामा की जमीन हैबैनामा के बाद सीमांकन के उपरांत ही मस्जिद का निर्माण हुआ है
यह भी पढ़ें: गंडक नदी पर फोरलेन सड़क मंजूरी के साथ ही लंबे पुल निर्माण से बेतियां और तमकुही राज की कम होगी दूरी
उस समय प्रशासन में कोई प्रतिरोध नहीं उत्पन्न किया जबकि पैमाइश के बाद ही मस्जिद का निर्माण कार्य हुआ है उस समय हाटा तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों के समक्ष पैमाइश के बाद ही कंट्रक्शन का काम शुरू हुआ था।उस समय अधिकारी बैमानी नहीं किए होंगे इस बात का पुख्ता सबूत है कि पैमाइश के बाद ही मेदनी मस्जिद निर्माण कार्य शुरू हुआ है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी एक वाद में आदेश पारित किया कि किसी भी धर्मस्थल पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होगी उसके बावजूद भी सात-सात बुलडोजर लगाकर मस्जिद के एक परत को तोड़ा गया यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी अवहेलना किया गया है। जब 29 डिसमिल भूमि मस्जिद के लिए खरीदी गई तथा 28 डेसिमल पर मस्जिद का भवन बना है उसके बाद भी कुशीनगर प्रशासन का कहना है कि यह आबादी की भूमि है आबादी श्रेणी 6-(2) की भूमि पर जिस व्यक्ति का कब्जा होता है उसी का स्वामित्व भी माना गया है प्रधानमंत्री ने भी घरौली योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे से सत्यापन करके ऐसे भूमि के मालिकों को घरौली बनाकर मालिकाना हक देने का कार्य कर रही है। कुशीनगर प्रशासन में मदनी मस्जिद प्रकरण में गैर जिम्मेदार आना
यह भी पढ़ें: सपा नेताओं ने किया प्रचार प्रसार पी डी ए जन पंचायत विधानसभा तमकुही राज में बढ़ रही लोगों की भागीदारी