जल निकासी की समस्या से जूझ रहा तमकुही राज आधे घंटे की मूसलाधार बारिश में सभी नालियां ओफनाई चारों तरफ जल जमाव
मई जून के महीने में विभाग में नहीं चेता मूसलाधार बारिश नगर वासियों की समस्या बढा़यी
Garun News- कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। जुलाई महीने में मानसून ने अपना असली रूप दिखाया गुरुवार के दिन दोपहर लगभग 12बजे तमकुहीराज में मूसलाधार बारिश के कारण चारों तरफ जल जमाव का माहौल बन गया जल निकासी के लिए बनाई गई नालियां पूरी तरह से ओफना गई कारण कि जल निकासी के लिए पानी बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है सभी बरसात का पानी नाली में ही इकट्ठा होकर चारों तरफ आ रहा था लोगों के घरों में पानी दुकानों में पानी और एटीएम में भी पानी घुस गया। समउर सड़क के किनारे पूरी नालियां जाम होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर पंचायत में बनाई जा रही नालियों की निकास का कोई समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण बृहस्पतिवार के दिन मूसलाधार बारिश में जल्द निकासी की समस्या को उजागर करते हुए नगर वासियों की समस्याओं को बढ़ा दिया है अभी बरसात पूरी बाकी है उचित प्रबंध मैं बरसों विलंब के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।