अराजक तत्वों ने काली मंदिर की पिंडी तोड़ी ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी

अराजक तत्वों ने काली मंदिर की पिंडी तोड़ी ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी

तमकुही राज थाना क्षेत्र डिवनी बंजारवा में काली मंदिर में पिंडी खंडित देख ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस ने कराया पिंडी का मरम्मत

Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में एक शरारती घटना सामने आई ढिवनी पुलिस चौकी क्षेत्र परसौनी बुजुर्ग के टोला कबीलसवाँ गांव में रविवार की रात अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दुर्गा मंदिर में स्थित पिंडी को खंडित कर दिया गया। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने पिंडी को देखकर के आक्रोशित हो गए यह खबर गांव में फैली बूढ़े बच्चे महिलाएं बड़ी तादाद में मंदिर पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे बाजी करने लगे। इसकी सूचना तमकुही राज धाने और डिवनी बंजरवा पुलिस चौकी को ग्रामीणों द्वारा दी गयी ।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर जनपद में टूटी पुलिया बनी हादसे की वजह एक व्यक्ति की मौत

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गयी उग्र लोगों को नियंत्रित किया तथा मिस्त्री बुलाकर पिंडी का मरम्मत करा दिया। ग्रामीणों ने दुराचारियों को पड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की पुलिस से मांग की है। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण शान्त हुए फिलहाल क्षेत्र में तनाव व्याप्त है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: मरीजों में नीमा संस्था के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप एवं पोषाहार का वितरण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *