तमकुही राज में फ्री मेडिकल कैंप एवं पोषाहार वितरण का आयोजन 13 अप्रै2025 को आयोजित

तमकुही राज में फ्री मेडिकल कैंप एवं पोषाहार वितरण का आयोजन 13 अप्रै2025 को आयोजित

एन,आइ,एम,ए स्थापना दिवस के उपलक्ष में शिव मंदिर प्रांगण तमकुही राज प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक कैंप कार्यक्रम का आयोजन कुशल डॉक्टरों की उपस्थिति में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था

Garun News–कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मरीज के लिए एक नयी नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) शाखा कुशीनगर के बैनर तलेएन,आइ,एम,ए संस्था के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर फ्री मेडिकल कैंप एवं पोषाहार वितरण का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को शिव मंदिर प्रांगण तमकुही राज में समय 8 बजे से रखा गया है। जिसमें कुशल डॉक्टर के द्वारा शिशु रोग, एनोरेक्टल, बवासीर ,भकंदर, रोग स्त्री एवं प्रसूति रोग, शुगर बीपी थायराइड, पेट रोग, मूत्र रोग, सहित श्वास रोग ,गठिया, साईटिका, मानसिक रोग चिकित्सा का संपूर्ण फ्री जांच शिविरमें किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नवागत तहसीलदार तमकुही राज का अधिवक्ताओं से हुआ परिचय वादकारियों को सरल सुलभ न्याय दिलाने की प्राथमिकता पर जोर

आपके क्षेत्र में पहली बार बीएच,यू,( वाराणसी) के प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा समस्त रोगों से संबंधित मैरिज समय से पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले तथा निशुल्क व्यवस्था की अंतर्गत अपना चेकअप करा कर उचित परामर्श लें और स्वास्थ्य लाभ उठाएं। युक्त जानकारी संस्था के सचिव डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता निवासी तमकुही राज के द्वारा जनहित के स्वास्थ्य लाभ के क्षेत्र में दी गई है।

यह भी पढ़ें: विग ब्रेकिंग न्यूज़:- पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर पर रखा दान पात्र का ताला तोड़कर चोरी


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version