गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष
डा0रामदेव शुक्ल सहित अन्य विद्वानों का अभिभाषण तथा काव्य पाठ आयोजित
कृष्णा यादव । तमकुही राज कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील क्षेत्र स्थित सेवरही ब्लॉक के ग्राम सभा कोईन्दी बरियारपुर निवासी स्वर्गीय कविराज पंडित धरीक्षणमिश्र के 125 वीं जयंती पर कवी गोष्टी तथा साहित्यिक व्याख्यान का आयोजन उनके पौत्र कैलाश नाथ मिश्र के द्वारा चैत्र रामनवमी के दिन रविवार को दोपहर 1.30 बजे एक सभा कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डा0रामदेव शुक्ल ,डा0 चित्र रंजन मिश्र,डा0 वेद प्रकाश पांडेय,डा0 सुधाकर त्रिपाठी आदि प्रवक्ता पधार रहे हैं। पूर्व की भाति इन विद्वानों का बौद्धिक कार्यक्रम तथा स्थानिय कवियों का काव्य पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें कैलाश नाथ मिश्र ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वर्गीय कवि धरीक्षण मिश्र की जयंती को सफल बनाएं तथा इससे लाभान्वित होए।