Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। तमकुही राज विकासखंड के ग्राम सिंदुरिया में स्थित मां कंकाली मंदिर पर रुद्र महायज्ञ और शिव पुराण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक आचार्य द्वारा विधीवत पूजन अर्चन के बाद 1001 कन्याओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर गंगा के पवित्र घाट बांसी नदी शिवाघाट शिव घाट पर वैदिक मंत्रो उच्चारण के बाद शुक्रवार के दिन जल भरकर सिंदुरिया गांव वापस मां कंकाली मंदिर पर पहुंची। इस महायज्ञ का आयोजन सिंदुरिया गांव के सभी ग्रामीणों के द्वारा तथा कंकाली मंदिर पर पूज्य पुजारी के आशीर्वाद से प्रारंभ हुआ इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव से जूते काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव सिंदुरिया में आयोजित रुद्र महायज्ञ शुरू
