Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के घघवा जगदीश पंचायत भवन भैरोनाथ मंदिर के पास में प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ और भगवान बुद्धा चौरिटेबल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान मे रक्तदान शिविर एक अप्रैल को है आयोजित।
प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ के राष्ट्रीय महामंत्री रितेश कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान करना महा पुण्य का काम माना गया है,जिसके निमित्त संस्था द्वारा 1 अप्रेल दिन मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन उक्त स्थान पर आयोजित किया गया है। जिसमें भाग लेकर आप भी रक्तदान कर अपना योगदान दे सकते हैं तो वही रक्तदान करने वालों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा जिससे भविष्य में जब भी रक्त दान कर्ता को अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो उसे प्रमाण पत्र के माध्यम से तत्काल संस्था के जरिये उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आयोजक प्रियांशु उर्फ भोलु ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा शिविर में भगवान बुद्ध चौरिटेबल ब्लड बैंक और क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ अनेक आने वाले समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहेगा।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि मे आदिशक्ति देवी कुटिया माई के दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामनाएं
बता दे कि अस्पतालों में रोजाना सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आते हैं ऐसे में मरीजों को तत्काल ब्लड की जरूरत भी पड़ती है जिन्हें समय से रक्त ना मिल पाने से उनकी जान भी चली जाती है ऐसे में उक्त संस्था के सहयोग से हर जरूरतमंद को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाने का कार्य किया जाता है। प्रवासी भारतीय मदद समूह निस्वार्थ टीम के सहयोग से अब तक 745 यूनिट से अधिक रक्त जरूरतमंदों को दिलाया जा चुका है और आज भी 50 यूनिट रक्त अलग-अलग ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया है। संस्था के संस्थापक अरविंद सागर का कहना है कि इमरजेंसी में रक्त ना मिल पाने से मरीजों का इलाज प्रभावित होता है वही आप के एक यूनिट रक्तदान से तीन जिंदगियां बचायी जा सकती है। वहीं आपकी एक यूनिट रक्तदान से पीआरबी पैक ट्रेड ब्लड सेल प्लेटलेट कांस्टीट्यूट फ्रेश फॉरेन प्लाज्मा बनाया जाता है। इससे ही हीमोग्लोबिन की कमी प्लेटलेट और प्लाज्मा की कमी पूरी होती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर में भाग लेकर मानव – मानव का एक समान,का नारा देते हुए उनकी रक्षार्थ रक्तदान करने की अपील किया।
यह भी पढ़ें: विधायक के दावत-ए- इफ्तार में रोजेदार शामिल होकर एक साथ किया इफ्तार