Garun news : तमकुहीराज/कुशीनगर। ठंड बढ़ने के साथ ही घना कोहरा के कारण सड़क हादसों का दौर भी चल पड़ा है इसी तरह की सडक दुर्घटना रविवार सुबह नौ -दस बजे के लगभग NH28 हाईवे स्थित तमकुही राज थाना अंतर्गत हरिहरपुर के समीप ओवरटेक के दौरान ट्रक व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर की घटना घटी. सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल होने की सूचना है । हलाकि स्कॉर्पियो ड्राइवर बाल -बाल बच गया।
यह भी पढ़ें :द्वारपूजा के दौरान दूल्हे की बिगड़ी तबियत दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया. स्थिति नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सड़क दुर्घटना में तरयासुजान थाना क्षेत्र के जमसड़िया निवासी रामज्ञान चौरसिया (उम्र 46) रविवार सुबह परिवार की एक महिला का उपचार कराने स्कॉर्पियो से तमकुहीराज सीएचसी के लिए निकले थे। वाहन में उनकी पत्नी उर्मिला देवी (उम्र 44),भतीजा अमरजीत की पत्नी ज्योति देवी (उम्र 24) एवं भतीजी अमृता (उम्र 22) थे।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप घना कोहरा होने के कारण ओवरटेक करने के दौरान सामने ट्रक से स्काॅर्पियो टकरा गई। ट्रक और स्काॅर्पियो के टककर में स्काॅर्पियो उछलकर दूसरी लेन की तरफ जा पहुंची।
यह भी पढ़ें :द्वारपूजा के दौरान दूल्हे की बिगड़ी तबियत दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार