Kushinagar – टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत सेवरही ब्लाक मे कार्यक्रम आयोजित

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत सेवरही ब्लाक मे कार्यक्रम आयोजित

टीबी उन्मूलन में शिक्षकों की भूमिका सराहनीय

Garun news-कृष्णा यादव तमकुहीराज/कुशीनगर।टीवी उन्मूलन मे शिक्षको की भूमिका सराहनीय है।
शिक्षकों द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराने से टीबी मुक्त भारत अभियान को गति मिलेगीत । टीबी के लक्षणों पर नजर रखें, शंका होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में दिखायें।यहां निःशुल्क इलाज की सुविधा है। सभी दवाइयां फ्री में दी जा रही।ये बातें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सेवरही धनंजय तिवारी ने शुक्रवार को ब्लाक सभागार तमकुही में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम जियावन मौर्य ने नारा दिया टीबी हारेगा, कुशीनगर जीतेगा।सभी अध्यापक इसे मानवीय कार्य समझकर जुड़े।प्रत्येक माह अपने से संबंधित टी बी मरीज से फोन कर दबा और बीमारी की जानकारी अवश्य ले।।

यह भी पढ़ें: बिहार से मेरा पुराना लगाव है 5 दिन की कथा मे जाने का अवसर मिला जिसको लेकर मन में खुशी है- बाबा बागेश्वर धाम

खंड शिक्षा अधिकारी सेवरही बीईओ प्रभात राय ने कहा कि टीबी उन्मूलन व स्वस्थ भारत निर्माण अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग की भागीदारी जारी रहेगी। कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार राय, सांसद प्रतिनिधि धीरज त्रिपाठी, निक्षय मित्र नोडल आशुतोष मिश्र,वरिष्ठ क्षय रोग प्रवेक्षक धनंजय कुमार पांडेय वरिष्ठ डा अमित जायसवाल आदि ने संबोधित किया। इस दौरान 80 टीबी रोगियों में पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस अवसर पर अरविंद सिंह पटेल,मधेश मिश्र,धर्मेंद्र सिंह,सुमंत मिश्र ऐजूल हक,अजय कुशवाहा,सतीश यादव,अनिल मिश्र,आलिम अंसारी,जितेंद्र गौड़ शिव जी सिंह,अनुराग पटेल,संजय सिंह,विनोद कुमार,संतोष श्रीवास्तव,अभिषेक गिरी आदि रहे।

यह भी पढ़ें: नवागत तहसीलदार तमकुही राज ने किया अधिवक्ताओं से परिचय और दिया आश्वासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version