दिल में जन सेवा की भावना आम जनमानस की जन समस्याओं का निराकरण तथा सेवा की भावनाओं से ओत-प्रोत समाजसेवी गांव में कर रहे हैं चार आदिवासी प्रवास
garun news : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। वर्तमान समय में तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र 331 में मिशन 2027 की तैयारी पर निकले अटल जनसंपर्क यात्रा के तहत भाजपा की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाते हुए रात में चार दिवसी प्रवास के दौरान लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। समाजसेवी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ विजय राय की चर्चा आम जनों की जुबान पर होने लगी है।
यह भी पढ़ें :इंडो नेपाल सीमा पर दो युवको को नशीली दवा के साथ महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

डॉ विजय राय शुक्रवार के दिन ग्राम सभा बांसगांव में निषाद बिरादरी के अगुआ एवं निषादों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने वाले राजू निषाद के यहां चार दिवसीय प्रवास के कार्यक्रम के अंतर्गत पहुंचे तथा लोगों से जनसंपर्क स्थापित किया तथा मिशन 2027 विधानसभा तमकुही राज में जनता की सेवा की भावना को लेकर अपने विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए अगले विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील भी किया तथा जन समस्याओं से रूबरू होते हुए समाधान करने की भी बात कही।
दिलों में समाजसेवा की भावना को लेकर जन-जन तक पहुंच कर जनसंपर्क स्थापित करने का अभियान डॉ विजय राय के द्वारा चलाए जा रहा है। इस यात्रा का नाम अटल जनसंपर्क यात्रा रखी गई है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा जनक की नीतियों के मार्ग पर चलते हुए गरीबों मजलूमों पीड़ितों तथा आम जानकी सेवा की भावना से उत्प्रेरित डॉक्टर राय ने जनसंपर्क अभियान अभी से शुरू कर दिया है।
गांव-गांव में लोगों का स्नेह प्यार भरपूर मिल रहा है। जिससे उनका मनोबल और आगे बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में विधानसभा की चुनाव में विधायक के भावी प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें :इंडो नेपाल सीमा पर दो युवको को नशीली दवा के साथ महराजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार