शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का व्यापारियो ने सेवरही में किया भव्य स्वागत 

garunnews : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/कुशीनगर। उ0प्र0 में योगी सरकार आने के बाद अपराधियो मे जहाँ भय व्याप्त है। वही विकास कार्य भी देखने को मिल रहा है। जिसकी तारीफ अन्य प्रदेश मे भी हो रही है। लेकिन कुछ अधिकारियो के गलत कार्यो के कारण सरकार कि छवि धूमिल हो रही है।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा किया गया थाना बरियापुर व चौकी करौंदी का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उक्त बाते शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सेवरही किदवई नगर में सूर्यवंशी भवन पर आयोजित स्वागत समारोह मे कही। उन्होने कहा कि दो दशक पूर्व जब मै अपने पैतृक गांव आया था तो सङको पर चलना कठिन था। जो योगी जी कि सरकार बनने के बाद उसमे काफी सुधार हुआ है और विकास देखने को मिल रहा है।अपराधियो मे भय व्याप्त है। जिसकी प्रशंसा अन्य प्रदेशो मे भी हो रही है।

योगी सरकार के कार्यो कि जहाँ तारीफ हो रही है वही अधिकारी बदनाम करने मे लगे है।  – पवन गुप्ता

उन्होने कहा कि जनता से मिलने के बाद लगा कि कुशीनगर मे सरकार के मंशा के विपरीत कार्य कर कुछ अधिकारी सरकार कि छवि धुमिल कर रहे है।उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के नौजवानो को आज भी काम के लिए भारी संख्या मे बाहर जाना पङता है।जब तक इस क्षेत्र मे उघोग नही लगेगा तब तक विकास नही होगा।मै भी चाहता हुँ कि यह क्षेत्र पंजाब और हरियाणा के तरह आगे बढे।व्यापारी सभा के प्रदेश मंत्री अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि हमारे क्षेत्र का एक नौजवान शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पंजाब जैसे जगह पर हिन्दुत्व के मान,सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए जो संघर्ष किया है और जो सम्मान पाया है उससे क्षेत्र के साथ साथ सबका सम्मान बढा है।

नगर में भ्रमण दौरान जगह जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं व जय श्रीराम के नारों के साथ किया भव्य स्वागत अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मद्धेशिया वैश्य महासभा मायाशंकर निर्गुणायत,जायसवाल समाज अध्यक्ष सत्यप्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर सिंह सूर्यवंशीं,भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश व्याहुत,व्यापार मंडल अध्यक्ष छोटेलाल वर्मा,पूर्व सभासद अशोक जायसवाल,मोती जायसवाल,भाजपा युवा नेता आदित्य जायसवाल उर्फ शालू,पूर्व सभासद अमरचन्द जायसवाल,सभासद बैजनाथ वर्मा,आशीष वर्मा,सुमित रौनियार, राजकुमार सर्राफ,सत्यम सम्राट, छात्र नेता शुभम रौनियार,राम जी केशरी,संजय रौनियार, महेश ब्याहुत,राम प्रसाद जायसवाल,जैकी वर्मा,नन्द किशोर जायसवाल,लालबहादुर,जितेन्द्र वर्मा,बच्चा वर्मा,कृपा शंकर गोलू, बैजनाथ ब्याहुत ने सम्बोधित एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशीं ने अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा किया गया थाना बरियापुर व चौकी करौंदी का औचक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version