अध्यक्ष/ सचिव द्वारा बैठक की एजेंडा पढ़कर सुनाई गई तथा इस पर विभिन्न मत आए जिसका अंत में अध्यक्ष धीरेंद्र उर्फ राजू राय नहीं जवाब प्रस्तुत किया
घटतौली गन्ना पेमेंट उर्वरक वितरण को लेकर सदन में काफी गहमा गहमी रही
Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति सेवरही की साधारण सभा वार्षिक बैठक (एजीएम)गुरुवार के दिन किसान पी, जी ,कालेज तमकुहीरोड़ सेवरही लाइव्रेली हाल मे सम्पन्नहुई।सचिव हरिशचन्द्र चौधरी द्बारा बैठक की कार्यवाही एजेन्डा पढकर सुनायी गयी।जिसपर उपस्थित गन्ना प्रतिनिधियों ने पिछली कार्यवाही पढ़ कर सुनने का अनुरोध किया जिस पर अध्यक्ष ने पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाया। सर्व संम्मंंति पुष्टि की गई। वित्तीय वर्ष 2025 -26 के आय व्यय की पुष्टि की गई। सचिव ने बताया कि पहले समितियां घाटे में चलती थी वर्ष20 24 -25 में समिति लाभ में चल रही है। बैठक में सचिव द्वारा आय -ब्यय का ब्योरा पढ़कर सुनाया गया। गन्ना प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में चीनी मिल प्रबंधन के सामने गन्ना मूल्य का भुगतान 15 दिन के अंदर करने तथा गन्ना तौल में कटौती बंद करने का अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। जिस पर गन्ना मिल प्रबंधन अखिलेश्वर सिंह ने 15 मई 2025 तक संपूर्ण गन्ना भुगतान करने का वादा किया। किसान महाविद्यालय तमकुही रोड में प्रबंध समिति का चुनाव कराने के लिए भी गन्ना प्रतिनिधियों ने जोर दिया जिस पर थोड़ी देर के लिए सदन में काफी शोर मचा।
यह भी पढ़ें: सपा सांसद का किया पुतला दहन विवादित टिप्पणी करने पर करणी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
गन्ना समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र राय उर्फ राजू राय चरण वद्ब तरीके से चुनाव संपन्न करने का वादा किया। बैठक में हरिहरपुर गन्ना समिति तोड़ी गई गोदाम की भूमि का बाउंड्री करने का बैठक में प्रस्ताव आया जिसपर गन्ना डेलिकेट द्वारा विरोध प्रदर्शित किया गया तथा कहा गया कि बाउंड्री न कर करके यहां दुकान बनाकर गरीबों में एलाट कर दिया जाए जिस पर अध्यक्ष ने आपत्ति जाहिर की कथा कहां की दुकानदार भाड़ा देने में आनाकानी करते हैं जिससे समिति का नुकसान हो रहा है ऐसी स्थिति में पहले के गोदाम की बाउंड्री कराई जाए ।
किसान पीजी कॉलेज हेतु आर्थिक सहयोग के लिए कृषकों से दी गई कटौती की धनराशि किसान पीजी कॉलेज के पक्ष में समिति खुद से भुगतान किए जाने का प्रस्ताव आया जिसे लोगों ने पास किया। बैठक में अध्यक्ष धीरेंद्र राय सभी डायरेक्टर एवं डेलिगेटको माला पहना कर के स्वागत किया। इस अवसर पर डायरेक्ट अनूप राय बाबूलाल सिंह सूरज उर्फ दीपक राय अरविंद राय काशी ठाकुरई पारसनाथ यादव श्रीमती चंद्रप्रभा मिश्रा शशि देवी विद्यावती देवी व कौशल्या देवी उपस्थित रहे। गन्ना प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से ओशियर सिंह अवध ठाकुरई अवधेश शर्मा कृष्णा यादव सुरेश गुप्ता हनीफ खान तथा गन्ना विभाग संजय शुक्ला राजेश यादव सुनील मिश्रा सहित सैकड़ो डेलीगेट किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल तमकुही राज मे गन्ना गरीबी गंडक की समस्या समाप्त भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि- असीम राय