योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल तमकुही राज मे गन्ना गरीबी गंडक की समस्या समाप्त भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि- असीम राय

योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल तमकुही राज मे गन्ना गरीबी गंडक की समस्या समाप्त भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि- असीम राय

garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज विधानसभा में कितना विकास हुआ है इस पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा तमकुही राज में विधायक कैम्प कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में तमकुही राज विधायक ने बताया की योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते 8 वर्षों में कानून व्यवस्था, निवेश, बुनियादी ढांचे और जनकल्याणकारी योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां कायम की है।

यह भी पढ़ें: एजुकेटेड गर्ल्स संस्था द्वारा सेवरही के 80 शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

विधायक ने कहा कि गावों को पक्की सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया सरकार द्वारा त्वरित गति से की जा रही है।प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को विकास के मामले में दुनिया के मानचित्र पर लाने का सबसे बड़ा काम किया है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में चारों तरफ धरातल पर विकास हीं विकास दिखाई पड़ रहा है। जिले में भी अनेक विकास कार्य हुए है। तमकुही राज में परायः पिछले सरकार में गन्ना गरीबी गंडक की समस्या से किसान जूझ रहा था जिस पर काम करके इस समस्या को दूर किया गया आज गन्ना किसानों को चीनी मिल में गाना भेजने के समय काफी सहूलियत मिल रही है।

यह भी पढ़ें: तमकुहीराज में कल शाम से बिजली गुल 33हजार केबल फाल्ट बिजली विभाग विद्युत विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version