Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेवरही विकासखंड
बीआरसी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सेवरही प्रभात राय ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण कार्य से मजबूत समाज के नींव का निर्माण करते हैं। ये लोग ऐसे शिल्पीकार हैं जो समाज के साथ राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एजुकेटेड गर्ल्स संस्था द्वारा इन्हें सम्मानित करना शिक्षा विभाग को गौरव प्रदान करना है। शिक्षक नेता मद्धेश मिश्र ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था के द्वारा किया जा रहा यह पुनीत कार्य प्रशंसा के योग्य है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई तमकुही राज का गठन
धर्मेन्द्र सिंह एवं अजय कुशवाहा ने इस संस्था की सराहना करते हुए कहा कि आपके सद्प्रयासों से नये नामांकन में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है। एजुकेटेड गर्ल्स की ओर से प्रियंक,वेद प्रकाश, चंद्र प्रकाश,रोशन तिवारी, अरमान पांडेय, कैफ, सुरेन्द्र राय,प्रेम कुमार,सुरेन्द्र राय,सुरेन्द्र यादव आदि रहे। सुमंत मिश्र, ऐजुलहक, राजकुमार चौबे, अनिल सिंह, अनिल मिश्र, संतोष शर्मा,राजेश तिवारी, विजय सिंह, विशाल सिंह, संतोष श्रीवास्तव समेत 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपेश, संतोष राय, गोविन्द, अमरेन्द्र आदि रहे।