तमकुहीराज में कल शाम से बिजली गुल 33हजार केबल फाल्ट बिजली विभाग विद्युत विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान

तमकुहीराज में कल शाम से बिजली गुल 33हजार केबल फाल्ट बिजली विभाग विद्युत विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान

कृष्णा यादव / तमकुही राज- कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार के रात्रि से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गयी। रात्रि भर उमस भरी गर्मी में लोग करवट बदलते रहे मच्छरों का झुंड काट -काट कर रात्रि भर जागता रहा बुधवार के दोपहर तक पूर्ण रूप से बिजली बाधित रही सभी इन्वेटर बैठ गए जिसे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता के प्रयास से विद्युत विभाग के जे, ई कर्मचारियों को लेकर 33हजार केबल फॉल्ट को ठीक करने में उनके पसीना छूट गए 14 घंटे बाद दोपहर 2 बजे के लगभग विद्युत आपूर्ति बहाल हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version