मुख्यमंत्री सामूहिक निर्धन कन्या विवाह समारोह में एक दूजे के हुए दूल्हा दुल्हन

मुख्यमंत्री सामूहिक निर्धन कन्या विवाह समारोह में एक दूजे के हुए दूल्हा दुल्हन

विवाह समारोह में 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न नवदम्पति को दिया गया 35 हजार का चेक
Garun News –कृष्णा यादव तमकुहीराज – कुशीनगर

स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दुदही,तमकुही,सेवरही व फाजिलनगर ब्लॉक में पहले से पंजीकृत जोड़ों के नामों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ । विवाह कार्यक्रम में दुदही ब्लॉक से 20 , तमकुही ब्लॉक से 34, सेवरही ब्लॉक से 10 व फाजिलनगर ब्लॉक से 27 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला डाल के विवाह के रीति रिवाजों को संपूर्ण किया । इस कार्यक्रम में नगर पंचायत तमकुहीराज के 4, नगर पंचायत फाजिलनगर के 2 व नगर पंचायत सेवरही के 2 जोड़े भी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में 2 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए ।

यह भी पढ़ें:कुशीनगर की बेटी यूक्रेन युद्ध के बीच संघर्ष कर बनीं डॉक्टर,पहली कोशिश में MCI परीक्षा की उत्तीर्ण
मुख्यमंत्री सामूहिक निर्धन कन्या विवाह समारोह में एक दूजे के हुए दूल्हा दुल्हन

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी,अतिविशिष्ट अतिथि तमकुहीराज विधायक डॉ असीम राय,फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा व ब्लॉक प्रमुख तमकुहीराज डॉ अनुराधा वशिष्ठ राय के नव दंपती को आशीर्वाद दिया । वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मण द्वारा सनातन रीति रिवाज के तहत हिंदू विवाह संपन्न कराया गया वहीं मौलाना ने मुस्लिम रीति रिवाज के तहत निकाह पढ़ाया । उपस्थित जोड़ों को सांसद व विधायक ब्लॉक प्रमुख के द्वारा शादी का सारा सामान तथा 35हजार का चेक दिया गया ।कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना तमकुहीराज की पुलिस टीम ने चप्पे चप्पे पर निगरानी बरतते हुए आवागमन को बाधित नहीं होने दिया ।

बॉक्स ऑफिस पर फिर नजर आएंगे रणबीर कपूर और विकी कौशल 

इस दौरान सांसद शशांक मणि त्रिपाठी विधायक तमकुही राज डॉ असीम राय फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ब्लॉक प्रमुख तमकुही डॉक्टर अनुराधा वशिष्ठ राय पूर्व ब्लाक प्रमुख वशिष्ठ राय उर्फ गुड्डू राय ब्लॉक प्रमुख दुदही खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज दुदही फाजिलनगर सेवरही सभी विकासखंड के ए डी ओ पंचायत ग्राम विकास अधिकारी एडीओ समाज कल्याण एवं सभासद अजय सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया,हेमंत सिंह पटेल,संतोष यादव,सुनील जायसवाल, भोला यादव सन्नी,पंकज बारी व चारों ब्लॉक के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें:Tamkuhiraj news – होंडा की 2025 मॉडल एसपी125 बाइक की शानदार लॉन्चिंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version