कुशीनगर की बेटी यूक्रेन युद्ध के बीच संघर्ष कर बनीं डॉक्टर,पहली कोशिश में MCI परीक्षा की उत्तीर्ण

कुशीनगर की बेटी डॉ. जैनब यूक्रेन युद्ध के बीच संघर्ष कर बनीं डॉक्टर,पहली कोशिश में MCI परीक्षा की उत्तीर्ण

गरुन न्यूज़- कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर
संघर्ष और हौसले की मिसाल पेश करते हुए जिले के तरया सुजान पठानी टोला की बेटी डॉ. जैनब खातून ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने हाल ही में भारत में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया। यह उपलब्धि उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें: parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

युद्ध के साए में जारी रहा संघर्ष
डॉ. जैनब खातून कुशीनगर जिले के तरया सुजान पठानी टोला के अय्यूब खान की पुत्री है जो 2018 में MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में दाखिला लिया था। सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध ने उनकी शिक्षा को संकट में डाल दिया। युद्ध के चलते उन्हें मजबूरी में भारत लौटना पड़ा, और उनकी डिग्री अधर में लटक गई।

“युद्ध के हालात में वापस जाकर अपनी डिग्री पूरी करना लगभग नामुमकिन लग रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। ईश्वर की मेहरबानी और सभी की दुआओं से उसे एक और मौका मिला डॉक्टर जैनब ने जोखिम उठाकर दोबारा यूक्रेन जाकर पढ़ाई जारी रखी और जून 2024 में अपनी MBBS डिग्री पूरी कर भारत लौटीं। इसके बाद उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर 5-6 महीने तक कड़ी मेहनत की और पहले ही प्रयास में MCI परीक्षा पास कर ली।

यह भी पढ़ें; New bhojpuri song: ‘आहो राजा ‘ रिलीज़ होते ही पवन सिंह को दर्शना ने दिखाया पुराना अंदाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version