यूनिफॉर्म पाकर बच्चों को खिले चेहरे अभिभावकों में खुशी की लहर
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर।
नगर पंचायत तमकुही राज व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया अपने पैतृक गांव बिशनपुरा में प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्रों में रविवार के दिन यूनिफॉर्म का वितरण किया यूनिफॉर्म पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए वहीं उनके अभिभावक को भी समाजसेवी धर्मेंद्र मद्धेशिया को साधुवाद दिया है उनके मन में भी बच्चों के प्रति उत्साह एवं खुशी है।
मिली जानकारी अनुसार आर एस सनराईज इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड सीएमडी सोनू गुप्ता के सौजन्य से नव निहाल बच्चों में प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर तथा तुलसी पट्टी में व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मद्धेशिया की अध्यक्षता में लगभग 200 छात्र-छात्राओं में यूनिफॉर्म वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें: कुशीनगर की बेटी यूक्रेन युद्ध के बीच संघर्ष कर बनीं डॉक्टर,पहली कोशिश में MCI परीक्षा की उत्तीर्ण
व्यापार मंडल अध्यक्ष के द्वारा बिशनपुर ग्राम सभा में जनहित के कार्यों को विकास के रूप में आरसीसी खड़ंजा मिट्टी कार्य लोहिया आवास नाली निर्माण पानी टंकी कार्य प्रधानमंत्री आवास विधवा विकलांग विधवा पेंशन शादी विवाह अनुदान हनुमान मंदिर निर्माण कार्य कब्रिस्तान में आरसीसी कराए जाने का कार्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ कुमार राय उर्फ गुड्डू राय के सौजन्य से कराया गया है। विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष तमकुही राज ने सम्मानित शिक्षक गण समाजसेवी और पत्रकारों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार तमकुही राज रहे। इस कार्यक्रम को जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी प्रवेश हिंदुस्तानी प्रधानाचार्य डी एन मौर्य आदिल लोगों ने भी संबोधित किया।इस अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षिकाएं शिक्षामित्र पारसनाथ सिंह समेत छात्र-छात्राओं का विभागों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri song: डिंपल सिंह के देख बढ़ी खेसारी की धड़कन , अभी बतिया बा