रिपोर्टर-अहमद हुसैन तमकुही राज/कुशीनगर
कुशीनगर जिले के कसया तहसील क्षेत्र के सरैया महंत पट्टी निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी/तहसील दिवस प्रभारी को संपूर्ण समाधान दिवस पर पत्रक देकर आम रास्ता से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत सदस्य के नेतृत्व में तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर बताया कि गांव में गाटा संख्या 254 रकबा 0.089 हेक्टेयर रास्ते को गांव के उदयभान, गोरख पुत्रगण इंद्रासन दबंगई के बल पर अवरुद्ध कर दिए हैं।
जिसको लेकर 30 नवंबर व 21 दिसंबर 2024 को उपजिलाधिकारी कसया को प्रार्थनापत्र देकर रास्ते से अतिक्रमण हटवाने और रास्ते पर मिट्टी भराई कार्य चालू करवाने का आग्रह किया गया था।
यह भी पढ़ें:कुंभ मेला प्रयागराज स्नान करने गयी तमकुही राज की महिला रास्ते में खो गयी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से मिट्टी कार्य भी बंद है।
आम रास्ता गाटा संख्या 254, 276 एवं अवैध कब्जा धारी की भूमिधरी गाटा संख्या 277 से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। पूर्व में राजस्व विभाग द्वारा 7 जून 1994 को निस्तारित कर दिया गया था।
रस्ता बंद होने से आम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी को सौंपे पत्रक में रास्ता खुलवाने का मांग किया है
यह भी पढ़ें: चंद महिलाओं ने किया गांव वालों का जीना दुश्वार सरकारी नाली को मिट्टी से किया जाम