विधानसभा तमकुही राज की सेक्टर नंबर 18 लछियां देवरिया व सेक्टर नंबर 19 लक्ष्मीपुर में पी डी ए जन पंचायत का लगा चौपाल
garun news : कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुही राज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के द्वारा पी डी ए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सेक्टर नंबर 18लक्षियया देवरिया और सेक्टर नंबर 19 लक्ष्मीपुर में चौपाल का आयोजन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता के अध्यक्षता में चल रहा है। यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें :Chahat panday की मां ने अविनाश को बोला लड़की बाज कंगना रनौत ने निकाली घमंड
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि प्रदेश और देश में अल्पसंख्यक पिछड़े दलित समाज के उत्थान के लिए लगातार विधानसभा तथा लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता प्रत्येक दिन सवाल उठा रहे हैं। परंतु यह सरकार पिछड़ों दलितों गरीबों अल्पसंख्यकों की बात को सुनने वाली नहीं है।आए दिन उत्तर प्रदेश के अंदर पी डी ए समाज के लोगों पर अत्याचार एवं सितम ढाई जा रहे हैं। परंतु यह सरकार की नुमाइन्देउच्च पदों पर बैठे पदाधिकारी आंख बंद करके सारे अत्याचार को देख रहे हैं। परंतु एक व्यक्ति के ड़र से इस समाज को इंसाफ दिलाने में कहीं ना कहीं असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।
2027 के चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। आप लोग भी अखिलेश यादव के नारे के साथ जुड़ने का काम करें और विधानसभा के विकास के लिए पी डी ए प्रत्याशी को ही अपना बहुमूल्य वोट देने का कार्य करें। इस चौपाल को विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव महामंत्री बी सिंह कुशवाहा मधुर श्याम राय गोरख निषाद जाकिर अली आदि लोगों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर उदय नारायण गुप्ता मधुर श्याम राय राकेश यादव बी सिंह कुशवाहा गोरख निषाद जाकिर अंसारी राजन यादव रामानंद गुप्ता पुजारी गुप्ता इंद्रेश यादव पुष्कर जी अरविंद यादव उर्फ दुआ से पूर्व प्रधान रामबली यादव परमेश्वर गौड़ राम लक्ष्मण बैठा आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :बार काउंसिल तमकुही राज की बैठक में उपजिलाधिकारी के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करने का प्रस्ताव पारित