एसडीएम के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का अधिवक्ताओं ने लिया निर्णय
Garun news-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर।
तमकुही राज /कुशीनगर। बदकारियों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला तमकुही राज तहसील परिसर में आग की तरफ फैल गया है आनंद-फानन में अधिवक्ता संघ ने शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई तथा अधिवक्ताओं के संग न्याय के लिए़ वादकारी के साथ दरखास्त लेकर जाने पर उप जिलाधिकारी तमकुही राज ने अभद्र व्यवहार करते हुए चेंबर से जाने का आदेश दिया बताया जाता है कि उस अभिवक्ता को अपमानित भी कर दिया जिसको लेकर बार काउंसिल संगठन में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: बदलेगी नगर की तस्वीर नगर पंचायत तमकुहीराज की बोर्ड की बैठक में बजट प्रस्ताव पारित
महामंत्री अजय राय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट उमेश वर्मा अपने मुवकील के साथ दरखास्त लेकर के शुक्रवार की सुबह उप जिलाधिकारी ऋषभ देवराज पुंडीर के कार्यालय में गए जहां पर उप जिलाधिकारी ने किसी बात को लेकर कहा कि यहां के अधिवक्ताओं में तमीज नाम की चीज नहीं है इस बात को लेकर के बात बढ़ती गयी। तब तक अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम तमकुही राज ने अपमानित करते हुए चैंबर से बाहर करवा दिया तथा कहा कि दोबारा कभी हमारे चेंबर में मत आना इस बात को लेकर के बार काउंसिल के अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने एक आवश्यक बैठक बुलायी तथा उप जिलाधिकारी के विरुद्ध एक प्रस्ताव पारित किया तथा सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि जब तक एसडीएम तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर कार्यरत रहेंगे तब तक अधिवक्ता संघ न्याययिक कार्य का बहिष्कार करेगा साथ ही कहा कि बार बेंच का समन्वय बिगाड़ने में बेंच के तरफ से अमर्यादित आचरण किया जा रहा है जिसके कारण बदकारियों का न्याय प्रभावित हो रहा है
यह भी पढ़ें: आस्था के महाकुंभ सागर प्रयागराज में डुबकी लगाकर अखिलेश यादव ने दिया आम जनमानस को बड़ा संदेश- डॉ0 उदय नारायण गुप्ता
तथा समय से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है ऐसी स्थिति में बार काउंसिल के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित जनपद के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराते हुए इस तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की भी मांग की है। तथा न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल महामंत्री अजय राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष जसीम अंसारी शैलेश राय कनिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार मिश्रा अखिलेश्वर प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकारी के सदस्य उपस्थित रहे। इस संबंध में प्रतिनिधि के द्वारा उप जिलाधिकारी तमकुहीराज से पक्ष जानने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क स्थापित नहीं होने के कारण उप जिलाधिकारी का पक्ष की जानकारी नहीं मिल पायी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: ईशा सिंह के तेवर देखकर अविनाश हो गए हैरान