गुरुन न्यूज़ – कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। सामाजिक परिवेश में राजनीति के क्षेत्र में तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आस्था की महासागर महाकुंभ में कल डुबकी लगाकर स्नान ध्यान करते हुए मां गंगा को प्रणाम किया तथा देश की जनता की खुशहाली समृद्धि की कामना करते हुए देश को बड़ा संदेश दिया तथा साबित कर दिया कि मैं भी धर्म से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं धर्म मैं भी मानता हूं परंतु मैं आडंबर और दिखावा के लिए धर्म नहीं मानता मैं श्रद्धा भाव से धर्म को अपने हिसाब से मानता हूं देखाआ और छलावा कभी समाजवादी पार्टी के लोगों ने नहीं किया है। युक्त बातें एक भेंट वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र 331 के पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पवित्र महाकुंभ में स्नान करने के उपरांत वहां साधु संतों से भी मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया
यह भी पढ़ें: Chahat panday की मां ने अविनाश को बोला लड़की बाज कंगना रनौत ने निकाली घमंड
तथा श्रद्बेय नेताजी के चित्र पर कल्याण करके गरीबों पीड़ितों मजलूम बेसहारा लोगों के साथ ही देश के भविष्य के लिए कामना किया तथा नेताजी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए हमेशा लोगों के लिए संघर्ष का प्रण लिया। पवित्र गंगा में स्नान के समय लाखों लोगों ने साक्षी के रूप में इस क्षण को देखने का गौरव प्राप्त किया। तथा कहा कि कुछ तथाकथित लोग पार्टी को बदनाम करने के लिए मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के स्लोगन छोड़ रहे हैं तमकुहीराज विधानसभा हमेशा ही विश्व बंधुत्व की भावना से भाईचारे की मिल्लत से रहा है और रहेगा 2027 में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी का विधायक ही तमकुही राज विधानसभा से चुनकर जाएगा जनता भी हर बात को समझ रही है तथा मजबूरी में पीड़ा को सहते हुए हर जुर्म को सहन कर रही है।
यह भी पढ़ें: KBC 16 अमिताभ बच्चन को है अफसोस 50 साल से दिलों में होता है यह तक्लीफ