बिना हेलमेट धड़ल्ले से मिल रहा पेट्रोल, जिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है कुशीनगर में,

बिना हेलमेट धड़ल्ले से मिल रहा पेट्रोल, जिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है कुशीनगर में,

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर से है जहां नो हेलमेट , नो पेट्रोल का आदेश 27 तारीख रात्रि 12:00 बजे से संपूर्ण जिले में प्रभावित हो गया है ।
garun News – अहमद हुसैन तमकुही राज कुशीनगर
लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों के द्वारा इसका अनुपालन नहीं कराया जाना ,कहीं ना कहीं आदेश को चुनौती देने जैसा है । पेट्रोल पंप से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहा है हमारे संवाददाता ने अपने कमरे में पेट्रोल पंप मालिकों की कारगुजारी को कैद किया है जहां यह आदेश धरातल पर कही नजर नहीं आ रहा था, हमारे संवाददाता के द्वारा एन एच 28

यह भी पढ़ें: parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज

हाटा ,कसया ,मधुरिया पेट्रोल पंप, तमकुही राज पेट्रोल पंप , तथा माधोपुर मंझरिया पेट्रोल पंप का ग्राउंड चेक किया गया ,
जहां सरकार के आदेश का अनुपालन होते नहीं दिख रहा है और बिना हेलमेट वालो को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें:Chahat panday की मां ने अविनाश को बोला लड़की बाज कंगना रनौत ने निकाली घमंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version