कृष्णा यादव/ तमकुहीराज कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व भारत योग से विरासत के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवशाली महसूस करता है। 21 जून दिन शनिवार को संपूर्ण विश्व भारत में योग अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नगर पंचायत तमकुही राज में नगर पंचायत अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी सभासद में एवं नगर के परिषद एवं कर्मचारी बांधों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने योगाभ्यास किया, सभी योग साधकों के हृदय से बधाई दी।
यह भी पढ़ें: वार एसोसिएशन तमकुहीराज ने न्यायालय परिसर में बिना परिचय पत्र काम करने वाले मुंशी अधिवक्ताओं पर नकेल कसा
इस अवसर पर जेपी गुप्ता ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्थापित किया है संपूर्ण विश्व भारत में योग से जुड़कर मनुष्य स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। तमकुही राजनीति नगर पंचायत कार्यालय में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।