नव वर्ष में निर्वाचित बार कौंसिल कार्यकारिणी से वादकारियों की जगी उम्मीद

  • दुरुह ग्रामीण क्षेत्र से नंगे पैदल चलकर तमकुही राज तहसील में पहुंचते हैं बादकरी न्याय के लिए 10 वर्षों से लगा रहे हैं चक्कर

garunnews : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय तहसील में गांव देहात के गरीब न्याय के लिए चलकर आते हैं। उन सभी को उम्मीद लगी रहती है कि त्वरित एवं सहज न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें :Bhojpuri song मुसीबत के घर बारा राजा जी रिलीज होते ही माही श्रीवास्तव ने मचाया धमाल

उन सभी वादकारियों की निगाह नवनिर्वाचित पदाधिकारी तथा चुनी हुई कार्यकारी के ऊपर लगी है कि नव वर्ष में बार बेंच का समनवय बनाते हुए न्यायपालिका को सुचार रूप से चलाने में सहयोग प्रदान करेंगे जिससे लगभग 10 वर्षों से न्याय की आस में दौड़ रहे वादकारियों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलने की उम्मीद जगे।

वादकारियों की आम शिकायत सुनने को मिलती रहती हैं कि आज तहसील में हमारा तारीख है जब हम गए तो कोर्ट में हड़ताल था अगली तारीख पड़ गई ऐसी स्थिति में वादधिकारी तारीख पर तारीख लेकर दूःखित मन से वापस घर चला जाता है।

न्याय को सुलभ और सरल बनाने में नई कार्यकारिणी का नया पहल नया उमंग नया जोश के साथ बार बेंच को चलाने में आसवांवित वादकारी काफी उम्मीद लिए बैठा है।

यह भी पढ़ें :विनोद सिंह पटेल अध्यक्ष, अरविंद कुशवाहा उपाध्यक्ष,अजय राय महामंत्री निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version