Big Boss 18 बहुत ही जल्दी अपने फिनाले वीक में पहुंच सकता है कंटेस्टेंट अपनी गेमिंग स्टाइल को बहुत ही ज्यादा बेहतर करने के लिए लगे हुए हैं विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा के मध्य लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि कोई इन दोनों में से एक सीजन की ट्रॉफी उठाने वाला है लेकिन पिछले कुछ टाइम से करण के खेल में काफी ज्यादा बदलाव आ गया है जो उन्हें ट्रॉफी से अलग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Govinda: गोली लगने के बाद गोविंदा से शिल्पा शेट्टी ने पूछा ऐसा सवाल की जान पर आपका का उर जायेगा होस
सलमान खान के फेमस शो Big Boss 18 वे सीजन की बात कर तो इस बार बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा हिट कंटेस्टेंट की लिस्ट करणवीर मेहरा का नाम जरूर शामिल हो सकता है पहले ही दिन से करणवीर मेहरा अपने पिच को समान रखने के लिए कोशिश किए हैं कई बार करणवीर मेहरा ने शो के लाडले को भी खेल में मात दे चुके हैं करणवीर मेहरा ने पापुलैरिटी घर में ड्रामा करके नहीं बल्कि अपने से स्ट्रेट प्ले से हासिल की है। लेकिन पिछले कुछ टाइम से करणवीर मेहरा के खेल में काफी बदलाव आए हैं जो उन्हें फिनाले में पहुंचने से रोक सकता हैं
यह भी पढ़ें : Year Ender 2024 : आलिया का जलवा हों रहा है फीका बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हो रहा है बुरा हाल
Big Boss 18 शो के 1 बो 2 एपिसोड आए थे तब कारण काफी ज्यादा सहज दिखाई पढ़ते थे घर की समस्या में हिस्सा लेते थे और उसे पर अपनी तरह-तरह की राय रखते थे मेहरा पूर्ववर्ती’ 3 टास्क से लगातार उनका अग्रेशन देखने के लिए मिल रहा है एक बार उन्होंने अग्रेशन के वजह से अपने आप को घायल कर दिया था जबकि उसे टास्क में उनको कुछ भी नहीं करना था उसके बाद उन्होंने रजत दलाल को एक टास्क में पल में धकेल दिया था इसके बाद वह बहुत ही ज्यादा भड़क गए थे अब आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में यह देखा जाएगा कि क्या हो रहा है