सपा सांसद का किया पुतला दहन
garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज/,कुशीनगर। तमकुही राज कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह के नेतृत्व में वीर शिरोमणि मेवाड़ पति राणा सांगा के उपर सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध मे भारी संख्या में राजपूत समुदाय के लोगों ने तहसील परिसर में पहुंच कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार कुन्दन वर्मा को मा0 मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल तमकुही राज मे गन्ना गरीबी गंडक की समस्या समाप्त भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि- असीम राय
ज्ञापन के माध्यम से राजपूत समुदाय के लोगों ने मांग किया कि बीर शिरोमणि मेवाड़पति सिशौदिया कुल भूषण राणा सांगा (संग्राम सिंह)पर दिए गये अमर्यादित व्यान से हम क्षत्रिय सभा के लोगों के आस्था पर चोट पहुंचाने का काम किया गया है तथा सांसद द्वारा गैर जिम्मेदाराना एवं आपत्ति जनक व्यान उनकी विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक है।इसका संज्ञान लेते हुए उनकी सांसद सदस्यता रद्द करते हुए गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई कि मांग किया।
इस दौरान मुख्य रूप से अंकुर सिंह, अंकुश सिंह,डा०राजन सिंह, एडवोकेट अमरनाथ सिंह,अनुज सिंह, अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अमित सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अजित सिंह, संतोष सिंह, जितेन्द्र सिंह,मंजेश सिंह,सोनू सिंह,नीरज सिंह,सन्नी सिंह, हर्ष सिंह, नितेश सिंह,राज सिंह,आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।