नगर विकास मंत्री ए के शर्मा के द्वारा नगर पंचायत तमकुहीराज को मिला एक नया टाउन फीडर

नगर पंचायत में शामिल चार गांव तमकुही राज हरिहरपुर भटवलिया कोईन्दी गोसाई पट्टी को मिलेगी अलग से बिजली

Garun News- कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। स्थानीय नगर पंचायत के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार धन उपलब्ध करा रही है विकास के दिशा में कहीं से भी धन आडे नहीं आ रहा है नगर पंचायत बोर्ड के प्रस्ताव पर कार्य सुचार रूप से चल रहे हैं इसी परिपेक्ष में देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी तमकुही राज विधायक डॉक्टर असीम राय के प्रयास से नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता के प्रस्ताव पर नगर पंचायत में स्थित चार गांव तमकुही राज हरिहरपुर भटवालिया कोईन्दी गोसाई पट्टी के बिजली उपभोक्ताओ को अब बिजली के लिए रोना नहीं पड़ेगा विद्युत कटौती की समस्या से निजात दिलाते हुए नगर विकास मंत्रीए के शर्मा ने नया टाउन फीडर लगाने का प्रस्ताव पारित किया है

यह भी पढ़ें: मदनी मस्जिद प्रकरण में सपा के 18सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में हाटा मस्जिद का जायजा लिया

इससे नगर वासियों को प्रकाश संबंधित सुख सुविधा अर्जित होगी साथ ही तहसील फीडर में शामिल 37 गांव की बिजली से अलग हटकर नगर पंचायत को बिजली मिलने प्रारंभ होगी लो वोल्टेज फॉल्ट आज की समस्याएं दूर होगी। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने बताया कि फीडर निर्माण का कार्य बहुत जल्दी शुरू होने जा रहा है इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले जे ई प्रवीण पांडे योगदान बताया जाता है जिनके अथक प्रयास से नए फीडर का निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ होने वाला है। नगर में विद्युत पोलों को सड़क से हटाकर सुव्यवस्थित जगह पर लगाया जा रहा है जिससे सड़क चौडीकर तथा यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हो इसको मद्बे नजर रखते हुए बड़ी तेजी से विद्युत पोल सड़क से हटाकर साइड में लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पी डी ए की जन पंचायत में बांटा गया अखिलेश यादव का पर्चा मिला एक रहने का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version