लोकगीत ‘काला भईला कलकत्ता में शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर हुवा रिलीज

Kala Bhaila Kalkatta Me | #Shilpi Raj #Mahi Shrivastava | काला भईला कलकत्ता में | Bhojpuri |#shorts
Featured Video Play Icon

भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर शिल्पी राज अपनी मधुर आवाज से जादू चला कर करोड़ों दिलों पर राज करती है शिल्पी राज के मधुर आवाज मे जब भी कोई सॉन्ग आता है तो ऑडियंस उसे बहुत ही पसंद करते हैं वही माही श्रीवास्तव अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरत अदाओं के वजह से करोड़ों दिलों पर राज करती है

ऐसे में सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में नया लोकगीत ‘काला भईला कलकत्ता में’ ऑडियंस के बीच आ गया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है इस गाने को लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है

काला भईला कलकत्ता में गाने को शिल्पी राज ने अपने खास अंदाज में गाया है शिल्पी राज को चाहने वाले उनके फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं वही इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी खूबसूरत लुक में सब पर जादू चला रहीं हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘काला भईला कलकत्ता में’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इस गाने को शिल्पी राज ने अपने मधुर आवाज में गाया है इस गाने के लेखक मुकेश मिश्रा है जबकि इस गाने का संगीतकार छोटू रावत है काला भईला कलकत्ता में वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन हैं
इस गाने का एडिटर आलोक गुप्ता है इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version