धर्म परिवर्तन कराकर युवती से शादी रचना गले की फांस बनी लड़की के तहरीर पर तमकुही राज पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी

धर्म परिवर्तन कराकर युवती से शादी रचना गले की फांस बनी लड़की के तहरीर पर तमकुही राज पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी

Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर। तमकुही राज थाना क्षेत्र में युवक के तहरीर पर पुलिस ने युवति को महाराजगंज जनपद के श्याम देउरवाँ थाने की एक गांव से गिरफ्तार कर तमकुही राज लायी, युवती के बयान पर तमकुही राज पुलिस ने युवक के विरुद्ध धर्म परिवर्तन कर शादी रचाने तथा दुष्कर्म करने आदि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तमकुही राज थाना क्षेत्र के के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में कुछ दिनों से निवास कर रहे फिरोज खान पुत्र नेजा खान उर्फ निजामुद्दीन ने एक गुमशुदी का रिपोर्ट दर्ज कराया तथा पुलिस को लेकर युवती के मौसी के घर महाराजगंज जनपद के श्याम देउरवाँ थाने पहुंच कर युवति को उसके मौसी के यहां से बरामद करवाया वहां के लोगों ने विरोध भी किया वहीं पुलिस से युवती ने अपनी आप बीती बतायी तो सबके रोंगटे खड़े हो गए।। श्याम देउरवाँ पुलिस के साथ तमकुही राज पुलिस युवक और युवती को तमकुही राज धाने लाए तथा युवति के तरफ से ताहिर लेकर एफआईआर दर्ज कर दिया गया। इस प्रकरण में धर्म परिवर्तन और लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है,

यह भी पढ़ें: एक अप्रैल -स्वैच्छिक रत्तदान शिविर आयोजित प्रवासी परिवार के साथ करें रक्तदान, बचाएं जरूरतमंदो की जान

जिसमें आरोपी युवक फिरोज खान ने अपना नाम बदलकर गरीब लड़की जो उच्च परिवार से बिलॉन्ग करती है उसको बहला फुसला कर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया फिर वार्ड नंबर 1 में लेकर रहने लगा फिरोज की एक पहली शादी भी है बताई जा रही है जिससे उसके बच्चे भी हैं दोनों पत्नियों के बीच विवाद बढ़ने के कारण वह युवति को कोलकाता लेकर चला गया फिर वहां से तमकुही राज लाया प्रताड़ना की शिकार होकर युवति अपने मौसी के घर श्याम देउरवाँ चली गई। जहां से उसकी बरामदगी पुलिस ने किया। फिरोज खान शुरू में वाणिज्य कर बैरियर पर ड्राइवर से बील्टी लेकर पास करने का कार्य करता था बैरियर टूट जाने के बाद ड्राइवर का लाइसेंस आरसी बनाने के धंधा में जुट गया बीच में पुलिस की दबाव पड़ी तो वह आर्केस्ट्रा खोल

यह भी पढ़ें: नवरात्रि मे आदिशक्ति देवी कुटिया माई के दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version