नगर पंचायत कार्यालय तमकुहीराज सभागार में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पोषण भी- पढ़ाई भी का प्रशिक्षण
कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत बाल विकास विभाग द्वारा तमकुही राज सीडीपीओ की देखरेख में नगर पंचायत कार्यालय तमकुही राज सभागार में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आरंभ हुआ।
नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि बच्चों के पोषण के साथ-साथ उनके पढ़ाई काफी ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों के गार्जियन से संपर्क स्थापित कर बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल तथाउनको विद्यालय भेज कर शिक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का समय से वितरण हो धात्री गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए आयरन की गोलियां घर-घर बाटी जाय। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाए।
यह भी पढ़ें: पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों को एकजुटता की मांग के साथ ही होली मिलन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
इस योजना को चलाने के लिए जिला स्तर के सभी अधिकारी उत्तर प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य कर रहे है। किसी प्रकार से कहीं कोई दिक्कत ना आवे इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहाय का मिलकर काम करें। ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे तमकुहीराज सीडीपीओ सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों भारी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पटरी व्यवसाईयों पर चला पुलिस का डंडा कोर्ट ने नोटिस थमाया सभी व्यापारी हलकान