Arrah ke Othlali Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का आरा के ओठलाली गाना यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है आर के ओठलाली गाने में पावर स्टार पवन सिंह का साथ मरून कलर सरिया वाली सिंगल कल्पना पटवारी ने दी है
Pawan Singh Arrah ke Othlali Song
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने 2025 की शुरुआत जबरदस्त तरीके से कर दी है पवन सिंह ने अपने जन्मदिन के शुभ मौके पर 5 जनवरी को अपना न्यू सॉन्ग आरा के ओठलाली गाना रिलीज किया जिसने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया 24 घंटे के अंदर आरा के ओठलाली गाना 50 लाख यानी की 5 मिलियन व्यू के साथ यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड बना दिया है फिलहाल इस गाने को 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है इस गाने को सफल होने के बाद पवन सिंह गदगद हो गए हैं
यह भी पढ़े: Bhojpuri song: खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग रिलीज होते ही मचाया धमाका हो रहा वीडियो वायरल
पावर स्टार पवन सिंह का न्यू सॉन्ग आरा के ओठलाली गाना यूट्यूब के म्यूजिक कैटेगरी में नंबर वन का ट्रेंड कर रहा है आरा के ओठलाली गाना को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है इस भोजपुरी गाने को पावर स्टार पवन सिंह फेमस गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है आरा के ओठलाली गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है जबकि इसके म्यूजिक को प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने मिलकर तैयार किया है आरा के ओठलाली गाने में जबरदस्त बात यह है कि पावर स्टार पवन सिंह के साथ कल्पना पटवारी की जबरदस्त आवाज सबको बहुत ही पसंद आ रहा है दोनों अपने टैलेंट में माहिर कलाकार है और दोनों के जबरदस्त आवाज का जादू फैंस पर खूब चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh Birthday पवन सिंह के बर्थडे पर रोमांटिक हुई पत्नी ज्योति सिंह क्या खत्म हो गया इनका ब्रेकअप