वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में भाषण कला , काव्य पाठ , सामूहिक नृत्य, समूह गान हुआ आयोजन

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में भाषण कला , काव्य पाठ , सामूहिक नृत्य, समूह गान हुआ आयोजन

एक रोटी कम खाये लेकिन अपने बच्चो को शिक्षा जरूर दे — रणजीत राय
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज (कुशीनगर)

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह के लिए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को नोडल केंद्र वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के परिसर में भाषण कला , काव्य पाठ , सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिता हुई ।

वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा तमकुहीराज के क्रीड़ा प्रभारी सन्दीप सिंह की देख रेख में अंतिम दिन सभी प्रतियोगिताएं हुई । भाषण कला में आनन्द यादव प्रथम , जाह्नवी सिंह द्वितीय , धारा बर्नवाल तृतीय स्थान पर रहे । काव्य पाठ में कु0 लालसा चौहान प्रथम , जुबैदा अंसारी द्वितीय तथा सामूहिक नृत्य में झांसी की रानी टीम प्रथम , जलवा जलवा टीम द्वितीय , कजरी लोक नृत्य टीम को तृतीय स्थान हासिल हुआ । एकल नृत्य प्रतियोगिता में कुमारी दिशा प्रथम । बालक / बालिका बर्ग में राममिलन प्रथम , हरिलाल कुशवाहा द्वितीय , अंजली गुप्ता , व बन्दना शर्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय उर्फ बड़े ने कहा कि खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना होगा जब हम शिक्षित होगे तभी देश और समाज मजबूत होगा । उन्होनो अभिभावकों का आह्वान करते हुऐ कहा कि एक रोटी कम खाये लेकिन बच्चो को शिक्षा जरूर दे ।

यह भी पढ़ें: हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है मदार बाबा का मेला 15 फरवरी से शुरू व26 फरवरी को समाप्त होगा

वैष्णवी महिला बिद्यालय रामपुर राजा के प्रबन्ध तंत्र की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना करके प्रबन्ध तंत्र ने शिक्षा के महत्व को समझा है । जिसकी जितना भी प्रशंसा की जाय वह कम है । प्रबन्ध तंत्र के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर विद्यावती देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अभय राय , सन्दीप कुशवाहा कार्यवाहक प्राचार्य मीना राय , शिखा राय , सुप्रिया यादव , संदीप सिंह , गुड्डू राय , राणा मिश्रा आदि ने दीप प्रज्वलित माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष संदीप कुशवाहा ने कार्यक्रम शुरुआत करते हुऐ कहा कि छात्र – छात्राओं ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है । इस प्रतियोगिता में वैष्णवी महिला महाविद्यालय रामपुर राजा के अलावा विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर ( झरही ) तमकुहीराज के छात्र- छात्राओं ने भी हिस्सा लिया । इस अवसर पर पिंटू यादव , अनिल राय , रवि कुशवाहा , राधेश्याम यादव , वीरेंद्र साहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब संसद में बोलते हैं तो बीजेपी के सांसद केवल हो हल्ला मचाते हैं- सपा सांसद रामभुवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version