पी डी ए की जन पंचायत राजपुर खास में सुल्तानपुर के सांसद राम भुवाल निषाद ने संबोधित किया
Garun News – कृष्णा यादव तमकुहीराज/ कुशीनगर। तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र में सेवरही ब्लॉक के गांव राजपुर खास में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार के दिन समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर सांसद राम भुवाल निषाद की अध्यक्षता में निषाद सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें पी डी ए जन पंचायत के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए सपा संसद ने कहा कि एक बार की घटना है मैं और आपके सांसद को आमने-सामने बैठने का मौका मिला वह घुर करके हमको देख रहे थे तो मैं पूछ दिया आपका परिचय तो उन्होंने बताया कि मैं देवरिया का सांसद हूं यह बात हमें याद आई और मैं बताना चाहता हूं कि देवरिया का सांसद ना बोलते हैं और ना डोलते हैं उनसे कुछ होना जाना नहीं है आप लोग इस पूर्वांचल के छोर में बसे हुए लोग हैं तथा हमारी बिरादरी के मल्लाह केवट बिंद समाज के लोग यहां भारी संख्या में उपस्थित है आपका विकास अखिलेश यादव के सरकार में ही होगी क्योंकि स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह यादव ने निषाद बिरादरी को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया था जिससे इनके बच्चे पढ़ लिख करके नौकरियों में जाएं तथा अच्छे पदों को पाते हुए अपने परिवार और देश की सेवा करें परंतु बीजेपी की सरकार जब से आई है
यह भी पढ़ें: गरीबों की साइकिल की कीमत 70 साल में 200 गुना हुई विद्यार्थियों के लिए बड़ा बोझ
गठबंधन में उत्तर प्रदेश के अंदर निषाद पार्टी का सरकार चल रही है आज तक निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद , निषाद समाज को अनुसूचित श्रेणी का दर्जा दिलाने में विफल साबित हो रहे हैं तथा हमारे समाज के लोग जगह-जगह पीड़ित और परेशान किये जा रहे हैं ऐसी स्थिति में आने वाले समय में हम सभी लोगों को पी डी ए के माध्यम से सरकार बनाना होगा जिससे हमारे समाज का उत्थान विधानसभा और लोकसभा में दिखाई दे तथा हमारे बच्चों को पढ़ाई शिक्षा स्वास्थ्य की गारंटी मिले। इस सभा को विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश महासचिव गोरख प्रसाद निषाद जन पंचायत में प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी नंदकिशोर उर्फ गुड्डू त्यागी आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अंबिका निषाद पूर्व प्रधान केदार यादव अवध किशोर कुशवाहा अमरेश कुमार शर्मा मोहन निषाद शिवजी पटेल पूर्व प्रधान स्वामीनाथ निषाद गौरी शंकर निषाद ग्राम प्रधान अरविंद सिंह पटेल ध्रुव निषाद सहित काफी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा बिहार में नीतीश कुमार के बेटा के विरोध में लगी पोस्ट