देवरिया पुलिस द्वारा 05 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार 

garunnews : घनश्याम मणि, देवरिया। पुलिस अधीक्षक  देवरिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री शिव प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना श्रीरामपुर पुलिस टीम को मिली सफलता ।

यह भी पढ़ें :शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का व्यापारियो ने सेवरही में किया भव्य स्वागत 

अभियुक्तों के कब्जे से 61 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब आफिसर च्वास एक चार पहिया वाहन टोयोटा अर्बन क्रियूसर संख्या BR01FV1895, एक अदद (फर्जी नम्बर प्लेट UP57D999 एक नम्बर खुर्चा हुआ) एक अदद हिरो स्पलेंडर मोटर साइकिल BR29BC1981 एक अदद होन्डा SP125 मोटर साइकिल चेचिस नम्बर ME4JC942LRG615751 बरामद।

1. उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री कल्याण सिंह सागर मय हमराह उ0नि0 बलराम सिंह हे0का0 चा0 मुकेश कुमार यादव हे0का0 धीरेन्द्र राय हे0का0 कैलाश पटेल का0 बृजभान यादव का0 उमेश चौहान देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास के द्वारा बताया गया कि एक चार पहिया वाहन सफेद रंग की जिसमें अवैध शराब लदी है मैदनिया पुल से बिहार जाने वाली है अगर जल्दी की जाये तो उसे पकडा जा सकता है। मुखबीर खास की उक्त सूचना पर अमल कर जगदीश बनकटा चौराहे के पास हम लोगों द्वारा छिपकर गाड़ी का इन्तजार किया जा रहा था तभी एक चार पाहिया वाहन दूर से आता दिखा मुखबीर ने उक्त वाहन की तरफ इशारा किया कि साहब यह वहीं वाहन जिससे शराब जा रही है पुलिस टीम ने तत्परता से हिकमत अमली कर गाड़ी को रोककर चेकिंग पुछताछ की गयी तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मनीष तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी निवासी ग्राम भरथाव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया एवं बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम धनश्याम तिवारी पुत्र भिखारी तिवारी निवासी ग्राम डोमडीह अंसारी थाना मैरवा जनपद सिवान बताया उक्त दोनो व्यक्तियों से पूछताछ एवं वाहन की गहनता से चेकिंग की ही जा रही थी कि दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों नाम व पता क्रमशः 1.उपेन्द्र यादव पुत्र वीरबहादुर यादव निवासी ग्राम खोराबार थाना बनकटा जनपद देवरिया, 2.बालेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम बौडी थाना गुठनी जनपद सिवान, 3.नरेन्द्र राजभर पुत्र तेजनरायन राजभर निवासी ग्राम डोमडीह अंसारी थाना मैरवा जनपद सिवान उक्त तीनों व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो तीनों ने बताया कि साहब आप लोगों ने जो चार पहिया वाहन पकडा है इसमें शराब लदी व इसमें बैठे दोनों व्यक्ति हमारे ही साथी है हम लोग मोटर साइकिल से गाड़ी के आगे-आगे चलकर रास्ता बताते है व गाड़ी को सफलता पूर्वक ले जाने के लिए मार्गदर्शन करते है। पुलिस टीम द्वारा जब गाड़ी की गहना से चेकिंग की गयी तो उसमें 61 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुआ पुलिस टीम ने अवैध शराब, वाहन, दो अदद मोटर साइकिल एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 श्री कल्याण सिंह सागर, उ0नि0बलराम सिंह, हे0का0 चा0 मुकेश कुमार यादव, हे0का0 धीरेन्द्र राय,हे0का0 कैलाश पटेल,का0 बृजभान यादव,का0 उमेश चौहान थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का व्यापारियो ने सेवरही में किया भव्य स्वागत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version