मिल द्वारा क्रय केन्दो एवं गेट पर गन्ने की खुली खरीद 4 अप्रैल 2025 तक खरीदी जाएंगी गन्ना उसके बाद चीनी मिल बंद
Garun News-कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में संचालित दि यूनाइटेड प्रोविंसेस शुगर कंपनी लिमिटेड सेवरही तमकुही रोड मैं गाना पेराई सत्र 2024- 25 की सत्रावसान की घोषणा शुगर मिल के महा प्रबंधक गन्ना के द्वारा कर दी गई है।
प्राप्त समाचार के अनुसार यूनाइटेड प्रोविंसेज शुगर कंपनी लिमिटेड सेवरही तमकुही रोड महाप्रबंधक गन्ना के अनुसार मीलद्बार एवं क्रयकेन्द्रो पर गन्ने की खुली खरीद चल रही है तथा अधिकतर क्रय केंद्र बंद हो चुके हैं तथा चीनी मिल दो दिन से नो- केन में बंद होकर चल रही है जिससे मिल को आर्थिक क्षति हो रही है।
गन्ना प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण करने के उपरांत यह प्रतीत हो रहा है कि पराई के लिए गन्ना उपलब्ध क्षेत्र में नहीं है। इस स्थिति में 4 अप्रैल को शाम तक गन्ना क्षेत्र से एकत्र करवाया जा रहा है चीनी मिल का सत्र 2024- 25 के लिए अंतिम रूप से 5 अप्रैल तक बंद कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी गन्ना प्रबंधक सेवरही के द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति कठकुइयां दुदही सेवरही तरयासुजान के माध्यम से किसानों को दी गई है किसान जितना जल्दी हो गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति कर दें।
यह भी पढ़ें: न्यायिक उप जिलाधिकारी तमकुहीराज व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का आपसी परिचय का हुआ आयोजन