कृष्णा यादव /तमकुही राज
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही गांव में कुछ अराजक तत्वों ने समाज की आस्था को चुनौती देने की कोशिश की है. अराजक तत्वों ने देर रात गांव के दुर्गा मंदिर में घुसकर पिंडी को क्षतिग्रस्त कर दिया.जैसे ही इस घटना की खबर गांव में फैली पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए. वहीं लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था.
धार्मिक स्थल में हुई इस तोड़फोड़ को लेकर लोग बेहद आहत और नाराज नजर आए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पटहेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए ग्रामीणों को शांत कराया. ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है, लेकिन लोगों के मन में इस घटना को लेकर गुस्सा और दुख साफ झलक रहा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है
कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.मौके पर पहुंची पुलिस टीम
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही गांव में देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने माता के मंदिर की पिंडी तोड़ दी. पिंडी टूटने की घटना जैसे ही गांव में फैली लोग इकट्ठे हो गए. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम के साथ CO भी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद आक्रोशित लोगों को समझबुझा कर शांत कराया गया. ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहिराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना ने खड़े किए गंभीर सवाल
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं वो लोग, जो समाज के सौहार्द और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं? क्या पुलिस इन असामाजिक nतत्वों को जल्द गिरफ्तार कर सकेगी? क्या इसके पीछे कोई साजिश है या सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश? फिलाहल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: अनिल यादव हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने अनिल यादव हत्याकांड का खुलासा किया है,