कृष्णा यादव– तमकुही राज/ कुशीनगर
बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग के तहत युवाओं को पार्टी में अहम भागीदार दी हैं बसपा सुप्रीमो के दिशा निर्देशन पर मुख्य सेक्टर प्रभारीयों के सलाह पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए पदोन्नति किया गया, इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र कुमार गौतम को बनाया गया है ।इनके पदाधिकारी बनने का दखबर मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं में खुशी की लहर है । तमकुही राज प्रथम आगमन पर हरेन्द्र गौतम को बसपा नेता विश्वनाथ उर्फ मंत्री जी , अमरजीत प्रसाद, जयश्री प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष शिवमंगल गौतम रामनाथ भारती, विजय गौतम एडवोकेट कसया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारती व सामाजिक
कार्यकर्ता एडवोकेट हरेंद्र भारती, मुकुल गौतम, राजमंगल गौतम, राहुल कुमार, सिद्धार्थ कुमार गौतम, सुरेन्द्र भारती , हरेश नीगम, शिल प्रकाश उर्फ दुर्गेश , संजीव कुमार भारती ,रोहित कुमार आदि ने बधाई दीहै।, शुभचिंतकों द्वारा देर रात तक सोशल मीडिया व फोन कॉल द्वारा बधाई देने की होड़ लगी रही। हरेन्द्र कुमार गौतम बहुत ही संघर्षशील व जमीनी स्तर के नेता है।
यह भी पढ़ें: पूर्व एमएलसी राम अवध यादव को कुशीनगर जिला का मिला कमान जिला अध्यक्ष मनोनीत
हरेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि युवाओं के खोई हुई सम्मान वापस लाएंगे और कदम से कदम मिलाकर साथ लेकर चलेंगे साथ ही किसान नौजवान दलित पिछड़ा एवं माता बहनों की न्याय की लड़ाई के लिए हमारी नेता आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने जो पिछले कई बर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश में हो रहे जुल्म अन्याय अत्याचार उत्तर प्रदेश में जो गुंडा राज व जिस तरह से योगी सरकार ने जो जुल्म ज्यादती दमन की राजनीति की है निश्चित रूप से संकल्प लेता हूं इन्कलाब लाने के लिए साहस के साथ आगे बढ़ना है और तैयार होना है और ए बता देना है आदरणीय बहन जी आप ने जो कमान सम्भला है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का हम सब लोग आपके समर्थन में आपके साथ खड़े है ।
यह भी पढ़ें: पूर्व एमएलसी राम अवध यादव को कुशीनगर जिला का मिला कमान जिला अध्यक्ष मनोनीत