समाजवादी पार्टी की तमकुही राज विधानसभा इकाई की बैठक में उठा ज्वलत मुद्दा 

प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने मतदाता सूची का सत्यापन तथा पीडीए के संबंध में गांव- गांव जानकारी के लिए चौपाल तथा सेवरही़ में सपाइयों के उत्पीड़न पर चर्चा- निष्पक्ष जांच की मांग

Garun news : कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। समाजवादी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र 331 तमकुही राज की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश पार्टी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नाम जोड़ने वर्तमान मतदाता सूची का सत्यापन करने के साथ ही प्रत्येक बूथ स्तर पर गांव-गांव में पी डी ए का चौपाल लगाने पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें :पत्रकार हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब- गोविन्द मिश्र

बैठक में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाकर पंजीकृत किया जा रहे हैं। मुकदमों के संबंध में आक्रोश व्यक्ति किया गया तथा सेवरही घटना की जांच किसी न्यायिक मजिस्ट्रेट की देख रेख में कराने की मांग की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में सपा की सरकार बनने वाली है प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए समाजवादी के कार्यकर्ताओं पर सितम ढाहा जा रहा है तथा फर्जी मुकदमे लाद कर तरह-तरह के आरोप लगाकर फंसाए जा रहे हैं।

पार्टी इस समय मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। चुनाव के बाद तमकुही राज विधानसभा में फर्जी मुकदमों की जांच के संबंध में शीर्ष नेतृत्व के निर्णय में अगला कदम उठाया जाएगा। सेवरही की घटना को बेबुनियाद बताते हुए एक साजिश के तहत दर्ज की गई कार्रवाई पर निष्पक्ष जांच करने की मांग आज की बैठक में की गई है। इसकी कॉपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेज कर आज की बैठक की कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण कुछ लोगों ने मिथ्या आरोप लगाकर बदनाम करना चाहते हैं। जिस दिन इस प्रकरण की निष्पक्ष से जांच होगी उसे दिन सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी वर्तमान की घटना पर दुख प्रकट करते हुए समाजवादियों पर फर्जी उत्पन्न के कार्रवाई को बंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव मधुर श्याम राय अरविंद उर्फधुवा सिंह सहित विधानसभा के बूथ सेक्टर विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा तहसील मुख्यालय पर 21 जनवरी 2025 को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version