garunnews :कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल कुशीनगर के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम खुला आमंत्रण पत्र जारी करते हुए 21 जनवरी 2025 को जन समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :फुटबॉल प्रतियोगिता : कानपुर ने फाइनल मुकाबले में बलिया को हराकर के विजेता शील्ड पर कब्जा किया
अपनी 15 सूत्रीय मांगों के जरिए भाकपा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा तहसील तमकुही राज में विद्यमान जन समस्याओं को लेकर आंदोलन के रूपरेखा बनाई गई है। जिसमें किसानों के जमीनों का कम मूल्य पर अभी ग्रहण का मामला प्रमुख मुद्दा छाया हुआ है।
पार्टी द्वारा जारी नोटिस में तहसील मुख्यालय पर चकबंदी का तत्काल न्यायालय स्थापित करने, रामपुर बंगाल के मुशहरों को तत्काल सुविधा महैया कराने, नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा के कानून विरोधिकृत एवं भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग के साथ ही तहसील कार्यालय में कार्यरत प्राइवेट मुंशीयों को संविदा पर रखने, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर के वाई सी संपूर्ण कराने, चीनी मिल सेवरही द्वारा गन्ना किसानों की गन्ने आपूर्ति के समय घटतौली बंद कराने तथा गन्ना मूल ₹500 प्रति कुंतल निर्धारित करने की मांग उठाई गई है।
एन एच727बी में अग्रहित भूमि का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा देने, बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने, वृद्धा विधवा पेंशन तथा आवास की प्रक्रिया में ऑनलाइन व्यवस्था में आ रही गतिविधियों को समाप्त करने तथा पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने की मांग के साथ ही, 60 वर्ष से ऊपर उम्र के पुरुष व्यक्तियों को प्रतिमा ₹10000 पेंशन तथा महिलाओं को 3000 प्रति माह पेंशन देने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई है।
आंगनबाड़ी केदो पर पोषाहार वितरण न करके बाजारों में बेची जा रही है इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग के साथ ही पूर्ती निरीक्षक तमकुही राज पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। धरना प्रदर्शन की उक्त जानकारी कामरेड घनश्याम कुशवाहा ने देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन के दिन भारी संख्या में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें :parbhas The Raja Saab Postponed: राजा साब बने दिखे प्रभास जल्द ही इस तारीख को होने वाली है फिल्म रिलीज