प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद तमकुही राज तहसील में 25हजार परिवारों को मिला स्वामित्व कार्ड

शनिवार के दिन ब्लाक मुख्यालय पर किसानों में वितरण किया गया स्वामित्व कार्ड , मिलेगी भूमि विवाद में निजात

garunnews : कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ तमकुहीराज।स्थानीय तहसील के विकास खंड परिसर में स्वामित्व कार्ड का वितरण शनिवार के दिन किया गया। इस अवसर पर किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दूरभाष एल सी डी के माध्यम से संबोधित किया गया। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगभग 22हजार परिवार को घरौली वितरण के अंतर्गत भूमि प्रमाण पत्र दिया गया।

यह भी पढ़ें :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा तहसील मुख्यालय पर 21 जनवरी 2025 को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन

फोटो कैप्शन- विकास खंड परिसर में स्वामित्व कार्ड का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित किसान 

जिनकी संख्या लगभग 25हजार पहुंच गई है। प्रशासनिक तौर पर बताया गया कि स्वामित्व कार्ड ग्रामीणों की भूमि पर कानूनी अधिकार प्रदान करता है। इससे गांव-गांव में भूमि विवाद पर नियंत्रण होगा।

विगत 24 अप्रैल 2020 को शुरू हुई इस योजना में ग्रामीण भारत में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। तमकुही राज विकासखंड परिषर में आयोजित कार्यक्रम में अहिरौली में 153 डूमर भार में 3 भेलया में 69 भरपटिया में 68 औरकोईन्दी बुजुर्ग में 3 सहित कुल 296 लोगों को घरौली प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम ऋषभ पुंडीर तहसीलदार चंदन शर्मा नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वशिष्ठ राय वीडीओ अनिल कुमार राय एडीओ पंचायत रामायण गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :Bhojpuri video: कमर हिलेला की रबर हिलेला ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version