तमकुही राय तहसील क्षेत्र की सभी मस्जिदों में अदा की गई नमाज गले मिलकर दिया रमजान के पवित्र महीने में मुबारकबाद
Garun News-कृष्णा यादव तमकुही राज/ कुशीनगर। अलविदा जुम्मा का नमाज 28 मार्च 2025 को तमकुही राज तहसील क्षेत्र के सभी मस्जिदों में पढी गयी। सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर पवित्र रमजान का दिया मुबारकबाद। यह रमजान की आखिरी जुम्मा है जब मस्जिदों में खास नमाज और दुआएं की जाती है शुक्रवार के दिन को रहमतों बरकतों और तौबा के लिए खास माना जाता है। अलविदा जुम्मा अर्थात जमात- उल -विदा रमजान के पवित्र महीने की आखिरी शुक्रवार को ही मनाया जाता है। दुनिया भर के मुसलमान इस त्योहार को मनाते आए हैं तथा शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ कर अमन की शांति के लिए सभी लोगों ने खुदा से दुआ की देश में भाईचारा शांति तथा एक दूसरे से मितब्यीता बनी रहे। मुस्लिम समाज का मानना है कि अलविदा की नमाज के दौरान जो भी मांगेंगे उसका जवाब मिलेगा। रमजान के पवित्र महीने की अलविदा नमाज के दौरान लोग खुदा से तौबा करते हैं मगफिरत की दुआ मांगते हैं
यह भी पढ़ें: गन्ना समिति सेवरही का वार्षिक साधारण सभा(ए, जी, एम) की बैठक संपन्न
और अगले रमजान की उम्मीद भी करते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार दसवीं शव्वाल की पहली तारीख और रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद -उल -फितर मनाया जाएगा। अगर सऊदी अरब में 30 तारीख को चांद दिखाई देता है तो भारत में ईद 31 तारीख को होगी और अगर वहां पर चंद 31 मार्च को दिखाई दिया तो भारत में 1 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तमकुही राज ऋषभ देवराज पुंडीर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने तहसील क्षेत्र के मस्जिदों का दौरा कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया थाना अध्यक्ष तमकुही राज अमित शर्मा ने सभी मस्जीदों पर पुलिस की चौकस व्यवस्था करते हुए स्वयं घूम-घूम कर मस्जिदों का जायजा लिया प्रशासनिक शांति व्यवस्था की मद्बे नजर सभी मस्जिदों में जुम्मा की नमाज पढ़ी गई तथा रोजदारो ने आवाम के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। शांतिपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज हर्षो उल्लास के साथ पढ़ी गयी तथा अलविदा का त्यौहार मनाया गया।