पत्रकारिता जगत का योद्धा इस दुनिया को छोड़कर अंतिम विदाई ली, पत्रकारिता जगत को अपुर्णिय क्षति
कृष्णा यादव तमकुही राज /कुशीनगर।
तमकुही राज में अपनी लेखनी के धनी स्वच्छ छवि एवं मिलनसार समय-समय पर दलित पीड़ित गरीब की आवाज बनकर साप्ताहिक अखबार निकालकर गौतम बुद्ध टाइम्स में जनता की आवाज बनकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचने का कार्य करते हुए सामाजिक संस्था से जुड़कर गांव-गांव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय असंगठित मजदूरों का आवाज बनना तथा उनको सरकार के द्वारा दिए जाने वाली श्रम विभाग के माध्यम से उपकरण साइकिल इतित्यादि सामग्री
श्रम विभाग कुशीनगर के द्वारा दिला करके गरीबों की मदद करना उनके व्यवहार में रहा है सब की मदद करते हुए सबका आवाज बनकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने वाले गौतम बुद्ध टाइम्स के प्रधान संपादक संजय श्रीवास्तव ने 3 जुलाई 2025 को आकस्मिक बीमारी से पीड़ित होकर तमकुही राज को अलविदा कह करके परलोक सिधार गए। इनका ब्रह्म भोज 15 जुलाई को तमकुही राज स्टेट कैंपस में श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने प्रिय पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके दो पुत्र प्रिंस श्रीवास्तव व पीयूष श्रीवास्तव उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर पिता के अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है। श्रद्धांजलि अर्पित करते समय पत्रकार दीपक कुमार पांडेय अखिलेश कुमार राय कृष्णा यादव इतित्यादि लोगों ने पहुंचकर ब्रह्मोस में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा शोकाकुल परिवार को आत्माबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।