अधिवक्ता हितों का ध्यान रखने पर बार एवं बेंच में कभी नहीं होगा टकराव- अध्यक्ष बार काउंसिल तमकुहीराज
Garun News- कृष्णा यादव तमकुहीराज /कुशीनगर।
बार काउंसिल तमकुही राज की अधिवक्ताओं तथा नवागत एसडीएम आकांक्षा मिश्रा व न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गोर का सोमवार के दिन तहसील सभागार तमकुहीराज में परिचय मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने बार बेंच के समन्वय पर जोर दिया तथा बादकारियों को न्याय दिलाने में एक दूसरे का सहयोग अपेक्षित मानते हुए टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने देने की समस्याओं पर गंभीर विचार विमर्श किया। अधिवक्ता संघ की तरफ से तहसील में उत्पन्न गंभीर समस्याओं पर नवागत अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया गया। तथा शासन के मंशा के अनुरूप न्याय को शुगम और सुलभ बनाने पर जोर दिया गया। सोमवार के दिन वारसंघ अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने तहसील के नवागत एसडीएम आकांक्षा मिश्रा व न्यायिक उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार गोर के बीच परिचय बैठक किया गया बैठक में अधिवक्ता संघ के तरफ से अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल ने न्यायालय कार्यालय तहसील कार्यालय की समस्याओं की तरफ नवागत अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। तथा कहां कि बादकारियों के हितों की रक्षा की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं पर होती है
जब अधिकारी न्याय से विमुख होकर मनमानी एवं विधि विरुद्ध तरीके को अपनाता तभी बाहर एवं बेंच के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है। अध्यक्ष ने नवागत अधिकारियों से अधिवक्ता हितों की ध्यान रखकर शासन के मानसा के अनूप कार्य करने की अपील की तथा वादकारियों को सुलभ न्याय मिले इसके लिए बार बेंच का संबंध स्थापित करने की बात रखी नवागत अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि बार एवं बेंच के आपसी सहयोग से ही न्यायिक प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बनाया जाएगा। परिचय कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद सिंह पटेल महामंत्री अजय राय उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष अशोक राय एच एन सिंह अरविंद पाठक मतीउल्लाह सिद्दीकी विनोद चौबे अमरनाथ सिंह दीपक पांडे आर एन पांडे सूर्यनाथ सिंह संजय गुप्ता रामप्रवेश सिंह घनश्याम कुशवाहा मारकंडे पांडे आनंद मिश्रा पुष्कर नाथ श्रीवास्तव पंकज मिश्रा जमील अहमद हारुन अंसारी राधेश्याम सिंह अशोक पांडे अमरेंद्र यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।